IPL 2024, DC vs PBKS Match 2 Playing 11: 454 दिनों बाद होगी ऋषभ पंत की 'गब्बर' के सामने गर्जना, ये हो सकती है दिल्ली कैपिटल्स-पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
AajTak
IPL 2024, DC vs PBKS Match 2 Preview: इंडियन प्रीमियर लीग का मैच नंबर 2 आज (23 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा. इस मैच में फैन्स की नजरें ऋषभ पंत पर होंगी, जो मैदान में 454 दिनों के बाद वापसी कर रहे हैं. यह मुकाबाला चंड़ीगढ़ में नवनिर्मित मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. आखिर दोनों ही टीमों में कौन मजबूत, आइए आपको बताते हैं.
Punjab kings vs Delhi Capitals IPL 2024 playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के दूसरे मैच में आज (23 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस दौरान सभी की नजरें 454 दिनों के बाद मैदान पर लौट रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर टिकी होंगी. मुल्लांपुर में यह मुकाबला दोपहर बाद 3.30 बजे से खेला जाएगा. खास बात ये दोनों ही टीमें आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं. पंत के सामने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (गब्बर) होंगे.
दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे पंत ने क्रिकेट के लिए अपने जुनून के दम पर समय से पहले रिकवरी कर ली है. उन्हें बतौर बल्लेबाज विकेटकीपर खेलने की अनुमति मिल गई है और वह कप्तानी का दारोमदार भी संभालेंगे. पंत ने डेविड वॉर्नर से कमान संभाली है, जिनकी कप्तानी में दिल्ली पिछले साल 10 टीमों में नौवें स्थान पर रही थी.
Welcome to Mullanpur, the new home of @PunjabKingsIPL 🏟️ Hear from #PBKS skipper @SDhawan25 who can't wait to get going at the new venue ahead of #PBKSvDC today 😁👌 #TATAIPL pic.twitter.com/cPJ1YL07sY
आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें 32 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान दोनों ने 16-16 मैच जीते हैं.
दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने मैच से पूर्व कहा ,'पंत ने इस बार आईपीएल से पहले जितनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की है. उतना शायद कभी नहीं किया. वह अपने शरीर को फिर पहले सी लय में देखना चाहता है.’
विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 15 महीने कड़ी मेहनत ,जुझारूपन और हिम्मत के साथ रिकवरी को दिए हैं. उनके लौटने से दिल्ली टीम में एक नया जोश लौटा है. अभी यह तय नहीं है कि वह पहले ही मैच से विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं. अगर नहीं करते हैं तो वेस्टइंडीज के शाइ होप या दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.