IPL 2024, CSK Vs RCB 1st Match Highlights: 1 रन के अंदर 3 विकेट... मुस्ताफिजुर रहमान का मौके पर 'चौका', शिवम दुबे-रचिन रवींद्र ने ऐसे दिलाई चेन्नई को जीत
AajTak
CSK vs RCB 1st IPL Match 2024: आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में कई चीजें चेन्नई के पक्ष में गई. इनमें मुस्ताफिजर रहमान की गेंदबाजी, फिर रचिन रवींद्र की बल्लेबाजी और अंत में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर शिवम दुबे का फिनिश, इस तरह चेन्नई ने मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया.
CSK vs RCB 1st IPL Match 2024 Match Report: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से 8 गेंदें शेष रहते हरा दिया. मैच में CSK के मुस्ताफिजुर रहमान ने मौके पर 'चौका' (4 विकेट 29 रन) जड़कर जीत की इबारत लिखी. 'मौके पर चौका' इसलिए भी, क्योंकि अगर 'बेबी मलिंगा' मथीशा पथिराना इंजरी की वजह से बाहर नहीं होते तो शायद उनको मौका भी नहीं मिलता.
एक तरह से उन्होंने 'मौके पर चौका' जड़कर चेन्नई की जीत की सबसे पहले पटकथा लिखी. बाद में रचिन रवींद्र और शिवम दुबे ने बल्लेबाजी में जौहर दिखाया. इस जीत के साथ RCB का 2008 के बाद से चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में जीतने का सपना अधूरा रह गया.
For the MAHIRAT Fandom! (ALL OF US!) 👑🦁#CSKvRCB #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/YnMvWOnkcU
एक समय टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम ने शुरुआत 26 गेंदों पर 41 रन जोड़ लिए थे. फाफ डु प्लेसिस 35 रन बनाकर पूरे रंग में दिख रहे थे, पर यहीं पिक्चर में मुस्ताफिजुर की एंट्री हुई. उन्होंने पहले फाफ को निपटाया और इसके 3 गेंदों बाद रजत पाटीदार को आउट किया. कुल मिलाकर एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर मुस्ताफिजुर ने चेन्नई की वापसी करवाई.
इसके बाद खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल को दीपक चाहर ने विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों 0 पर कैच आउट करवाया. फाफ, पाटीदार, और ग्लेन मैक्सवेल लगातार आउट हुए. इस दौरान केवल 1 रन बना और 3 विकेट गिरे. कुल मिलाकर 41 से 42 रन बनने के बीच RCB के तीन विकेट धड़ाम हो गए.
Southpaws ⭐s to seal the deal! #CSKvRCB #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/NPiq9x8S4C