![IPL स्थगित होते ही कुछ इस तरह से बुमराह और संजना का दिखा प्यार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/09/820953-jasprit-bumrah.jpg)
IPL स्थगित होते ही कुछ इस तरह से बुमराह और संजना का दिखा प्यार
Zee News
संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पति बुमराह के साथ एक सेल्फी शेयर की है जिसमें दोनों ही काफी क्यूट दिख रहे हैं.
मुंबई: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से पूरा देश जूझ रहा है. इस महामारी की वजह से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों की जान जा रही है. जैसे ही इसकी चपेट में खिलाड़ी आने लगे वैसे ही BCCI ने तत्कालिन बैठक कर IPL 2021 को स्थगित कर दिया. ये भी पढ़ें-More Related News