
IPL की ओपनिंग सेरेमनी में मचा धमाल, 'बाहुबली गर्ल' और 'श्रीवल्ली' ने जीता फैंस का दिल
Zee News
आईपीएल के चाहने वाले अपना दिल थाम के बैठे क्योंकि हुस्न की बिजलियां गिराने आ रही हैं तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना. आईपीएल का ऐसा धमाकेदार आगाज किसी ने सोचा भी नहीं होगा. लोग नाचते रहे गाते रहे और ढोल की बीट पर झूमते रहे.
नई दिल्ली: IPL का धमाकेदार आगाज हो चुका है. पहले ही दिन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जाइंट्स की टक्कर देखने को मिली. गुजरात जाइंट्स ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए पहला मैच जीत लिया. पहले अरिजीत सिंह के गानों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया तो फिर तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना के ठुमके देख लोगों की शाम ही बन गई. sets the stage on with her entertaining performance in the 2023 opening ceremony! Sound gets the crowd going with an energetic performance
— IndianPremierLeague (@IPL)
More Related News