![iPhone 12 पर अब तक का सबसे बड़ा Discount, नई कीमत देख फैन्स बोले- OMG! इतना सस्ता](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/28/933024-43.jpg)
iPhone 12 पर अब तक का सबसे बड़ा Discount, नई कीमत देख फैन्स बोले- OMG! इतना सस्ता
Zee News
Flipkart Big Billion Days sale में iPhone 12 बेहद सस्ते दाम में मिलेगा. इस पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट मिलेगा. आइए जानते हैं फोन पर ऑफर्स और डिस्काउंट्स के बारे में...
नई दिल्ली. Flipkart ने भारत में 3 अक्टूबर को अपनी 2021 Big Billion Days sale निर्धारित की है और हर साल की तरह, आईफोन भी चर्चा में रहने वाला है. Flipkart सेल में आईफोन पर भारी डिस्काउंट मिलता है. इस साल भी आईफोन्स पर गजब ऑफर्स आएंगे. सेल से पहले ही कंपनी ने एक पोस्टर जारी कर iPhone 12 पर डिस्काउंट का खुलासा कर दिया है. फ्लिपकार्ट ने ट्विटर पर iPhone 12 की सेल प्राइस दिखाकर एक वीडियो शेयर किया.
iPhone 12 को भारत में 65,900 रुपये की कीमत में बेचा जाता है. लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में इसको 49,999 रुपये में बेचा जाएगा. यानी 15,901 का डिस्काउंट.
More Related News