iPhone के 'Find My' फीचर का कमाल, हादसे के शिकार को खोजने में फिर साबित हुआ मददगार
Zee News
एप्पल आईफोन का 'फाइन्ड माई' फीचर कार दुर्घटना पीड़ित का पता लगाने में एक बार फिर मददगार साबित हुआ है. क्या है पूरा माजरा इस रिपोर्ट में जानिए..
नई दिल्ली: टेक दिग्गज एप्पल आईफोन के 'फाइंड माई' फीचर ने अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक कार दुर्घटना के बाद पहाड़ी से 200 फीट नीचे गिरी एक महिला को खोजने में मदद की है.
एप्पल के 'फाइंड माई आईफोन' फीचर का किया इस्तेमाल सैन बर्नार्डिनो काउंटी अग्निशमन विभाग ने फेसबुक पर बचाव का विवरण पोस्ट किया और कहा कि यह घटना सोमवार को हुई थी. पोस्ट के अनुसार, पीड़ित परिवार को छोड़कर रात भर अपनी दुर्घटनाग्रस्त कार में रही होगी.
More Related News