
Into the Wild में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे विक्की कौशल, जानिए कहां होगी शूटिंग
Zee News
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शो के पूरी तरह नए सीजन में नजर आएंगे. जहां तक इस शो की शूटिंग का सवाल है तो इस एपिसोड को मालदीव में शूट किया जाएगा.
नई दिल्ली: डिस्कवरी चैनल के दुनिया भर में लोकप्रिय टीवी शो इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स (Into the Wild with Bear Grylls) में रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे सुपरस्टार्स नजर आ चुके हैं. इन दोनों ही एपिसोड्स को काफी ज्यादा पसंद किया गया और चैनल को जबरदस्त TRP मिली. अब बॉलीवुड के कुछ और नए मेहमान इस शो में नजर आने जा रहे हैं.
बेयर के साथ नजर आएंगे विक्की हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जल्द ही इस सर्वाइवल शो में नजर आएंगे. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की पर्सनैलिटी काफी वाइल्ड है और उन्होंने बीते कुछ सालों में खुद को काफी ज्यादा इवॉल्व किया है. शो में उनके एपिसोड का दर्शकों को काफी ज्यादा इंतजार रहेगा. मालूम हो कि बीते दिनों खबर आई थी कि अजय देवगन (Ajay Devgn) इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं और इसके बाद अब विक्की (Vicky Kaushal) का नाम सामने आया है.