Indian Team Schedule: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया रहेगी व्यस्त, सीमित ओवरों के मुकाबले बढ़ाने के मूड में बोर्ड
AajTak
साल 2022 के अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जने वाले विश्व कप से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त दिख रहा है. ऐसे में टीम इंडिया कुछ और सीमित ओवर मुकाबले खेल सकती है और बोर्ड एक खास रणनीति के साथ इस हैंडल करने के मूड में है.
भारतीय क्रिकेट टीम इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले काफी व्यस्त रहने वाली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग सीजन (IPL) के बाद कुछ सीमित ओवर मुकाबलों को बढ़ाने के मूड में है. टीम इंडिया मौजूदा शेड्यूल के हिसाब से IPL के बाद टीम इंडिया जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी फिर ठीक एक हफ्ते बाद वह इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे के लिए रवाना हो जाएगी. इसी बीच भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर भी विचार कर रहा है.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.