
Indian Postal Department का Neeraj Chopra को सम्मान, गांव में लगाया गोल्डन पोस्ट बॉक्स
AajTak
Javelin Thrower Neeraj Chopra Honored By Postal Department of India: Olympic 2020 Gold Medalist Neeraj Chopra को भारतीय डाक विभाग द्वारा खास सम्मान दिया है. डाक विभाग ने नीरज चोपड़ा के गांव में गोल्डन पोस्ट बॉक्स लगाया है. हरियाणा के Khandara Village में लगे इस गोल्डन कलर के Post Box पर Neeraj का नाम और लिखा है कि श्री नीरज चोपड़ा, भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता टोक्यो ओलंपिक 2020 के सम्मान में. अब Social Media पर इस Post Box की Photo तेज़ी से Viral हो रही है. कई Official और Fans ने इस तस्वीर को Twitter Handle से Share किया है. इसपर Indian Postal Department ने सभी को ThankYou भी कहा है. देखिए ये वीडियो.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!