
Indian Idol 12: Aditya Narayan को बार में लड़की ने मारा था थप्पड़? जानिए क्या था होस्ट का कहना
Zee News
Indian Idol 12: आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इन दिनों विवादों में हैं. इससे पहले भी इनका नाम कई विवादों में सामने आया था. ये भी कहा जाता है कि बार में हुए विवाद में एक लड़की ने आदित्या को थप्पड़ मारा था.
नई दिल्ली: इन दिनों इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के साथ-साथ होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) भी खूब सुर्खियों में हैं. अब ऐसा लगने लगा है मानों आदित्या का विवादों से चोली दामन का नाता हो. लेजेंड सिंगर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार का मजाक उड़ाने के बाद अब आदित्य नारायण ने अलीबाग को लेकर विवादित बयान दिया, जिसके बाद उन्हें हाथ जोड़ के माफी मांगनी पड़ी. वैसे आदित्या का विवादों से नया नाता नहीं है, बल्कि ये अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही एक न एक विवाद में घिरते रहे हैं. साल 2017 में आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने रायपुर एयरपोर्ट पर विवाद खड़ा कर दिया था तो वहीं वे बार में भी बवाल मचा चुके हैं. आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने रायपुर एयरपोर्ट स्टाफ को चड्डी उतारने तक की धमकी दे दी थी. ये सारा मामला ज्यादा लगेज को लेकर खड़ा हुआ था. इसके बदले स्टाफ ने उनसे 13 हजार रुपये जमा करने को कहा, जिस पर आदित्य तुनक गए और कहा कि 10 हजार से एक रुपया भी ज्यादा नहीं देंगे. स्टाफ से बदतमीजी का वीडियो खूब वायरल हुआ था.More Related News