
Indian Idol 12: विवादों के बीच Meiyang Chang ने कही ऐसी बात, सुनकर फैंस को आया चैन
Zee News
'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) विवाद को लेकर मियांग चैंग (Meiyang Chang) ने बयान दिया है. मियांग चैंग (Meiyang Chang) का बयान फैंस को राहत दे रहा है.
नई दिल्ली: सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) बीते कई दिनों से विवादों में घिरा हुआ है. पहले सवाई भाट (Sawai Bhatt) को लेकर बोले गए झूठ को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद ही किशोर कुमार के गानों को लेकर उठे विवाद ने लोगों को हैरान किया. वहीं कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के फेक लव एंगल से भी फैंस खफा हैं. इंडियन आइडल 1 के विनर अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) के बयान ने भी लोगों को हैरान किया. वहीं अब शो के पुराने सीजन कंटेस्टेंट रहे मियांग चैंग (Meiyang Chang) ने बयान दिया है. मियांग चैंग (Meiyang Chang) का बयान फैंस को राहत दे रहा है. मियांग ने आजतक से बात करते हुए कहा कि वे लंबे समय से 'इंडियन आइडल' की टीम से संपर्क में नहीं हैं. उन्हें किसी भी तरह के विवाद का आइडिया नहीं है. साथ ही मियांग ने बताया, 'मैंने सुना है कि इस सीजन के सिंगर्स बहुत ट्रेन्ड हैं. ये सिंगर्स बहुत दमदार हैं. शुरुआती तीन सीजन्स में तो ऐसा था कि एक सिंगर परफेक्ट है तो दूसरा मेरे जैसा अनट्रेन्ड.'More Related News