![Indian Army Recruitment 2022: टूर ऑफ ड्यूटी योजना अंतिम चरण में, तय हो गए सेना भर्ती के नए नियम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/06/14/1181317-army.jpg)
Indian Army Recruitment 2022: टूर ऑफ ड्यूटी योजना अंतिम चरण में, तय हो गए सेना भर्ती के नए नियम
Zee News
Army Recruitment:सशस्त्र बलों द्वारा ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ (टीओडी) योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसके तहत सैनिकों को अल्पकालिक और दीर्घकालिक अवधि के आधार पर भर्ती किया जाना है.
नयी दिल्ली:सशस्त्र बलों में शामिल होने की चाहत रखने वाले और इसकी तैयारी करने वाले देश के लाखों युवाओं के लिए बड़ खुशखबरी है. सशस्त्र बलों द्वारा ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ (टीओडी) योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसके तहत सैनिकों को अल्पकालिक और दीर्घकालिक अवधि के आधार पर भर्ती किया जाना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, इस योजना को इस सप्ताह शुरू किया जा सकता है, क्योंकि तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बीच विस्तृत विचार-विमर्श के बाद इसे अंतिम रूप दिया जा चुका है. प्रारंभिक प्रस्ताव के अनुसार, निकट भविष्य में सेना में सैनिकों की भर्ती नयी योजना के तहत की जानी है.