India vs West Indies 3rd ODI: पाकिस्तान होगा कोसों पीछे... वेस्टइंडीज में फिर कमाल करेगी भारतीय टीम?
AajTak
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. यदि तीसरा वनडे मैच भारतीय टीम जीतती है, तो वह अपने एक रिकॉर्ड को और ज्यादा मजबूत कर लेगी. साथ ही पाकिस्तान को काफी पीछे छोड़ देगी.
India vs West Indies 3rd ODI: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार (1 अगस्त) को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.
सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था. जबकि दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. ऐसे में हार्दिक पंड्या ने कमान संभाली, लेकिन वो मैच नहीं जिता सके थे. मेजबान विंडीज ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज बराबर कर दी.
अपने रिकॉर्ड को और मजबूत करेगी टीम इंडिया
अब यदि तीसरा वनडे मैच भारतीय टीम जीतती है, तो वह अपने एक रिकॉर्ड को और ज्यादा मजबूत कर लेगी. साथ ही पाकिस्तान को काफी पीछे छोड़ देगी. यह रिकॉर्ड किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का है.
दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अभी भारत के ही नाम है. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही लगातार सबसे ज्यादा 12 वनडे सीरीज जीती हैं. अब यह सीरीज भी जीतती है, तो लगातार 13 श्रंखलाएं होंगी. जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने जिम्बाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया है.
किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीत का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?