India Vs South Africa, Virat Kohli: विराट कोहली वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं? सामने आया BCCI का बयान
AajTak
वनडे की कप्तानी से हटाए गए विराट कोहली के साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने पर सस्पेंस है. अटकलों के बीच अब बीसीसीआई की ओर से इस मसले पर बयान दिया गया है.
India Vs South Africa, Virat Kohli: साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर लगातार बहस छिड़ रही है. रिपोर्ट्स में दावा था कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है, लेकिन अब बोर्ड की ओर से इस मसले पर सफाई दी गई है. BCCI का कहना है कि विराट कोहली की ओर से अभी तक वनडे सीरीज से ब्रेक के लिए कोई ऑफिशियल रिक्वेस्ट नहीं की गई है. बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक, ‘अभी तक विराट कोहली ने कोई ऑफिशियल रिक्वेस्ट नहीं दी है, ना ही सौरव गांगुली और ना ही जय शाह को ऐसी कोई जानकारी मिली है. लेकिन अगर बाद में कुछ तय होता है या कोई इंजरी हो जाती है, तो वो बाद की बात है.’ अधिकारी के मुताबिक, अभी तक की स्थिति के मुताबिक विराट कोहली साउथ अफ्रीका में होने वाले तीनों वनडे मैच खेल रहे हैं.