India tour of South Africa: टीम इंडिया में बंगाल के रनमशीन की एंट्री, घरेलू क्रिकेट में बल्ले से जमकर उड़ाया गर्दा
AajTak
Abhimanyu Easwaran: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से ऋतुराज गायकवाड़ बाहर हो गए हैं. उनकी जगह बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन की एंट्री हुई है. ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे है. इसी बात का उन्हें रिवॉर्ड मिला है.
Abhimanyu easwaran replace Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टेस्ट टीम से ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से आग उगलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन की एंट्री हुई है.
बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में आग बरसाने वाले अभिमन्यु ने अब तक टीम इंडिया के लिए कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ वनडे सीरीज के दौरान अंगुली में चोट के कारण टीम से अलग हो गए थे. अभिमन्यु ईश्वरन पहले भी दो बार भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल हो चुके हैं.
दरअसल, अभिमन्यु इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ खेलने गए हुए थे. पर अब वो इंडिया ए के छोड़कर सीनियर टीम इंडिया के साथ रहेंगे. घरेलू क्रिकेट में शानदार ओपनर रहे अभिमन्यु को खिलाया जा सकता है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 'बॉक्सिंग डे' पर 26 दिसंबर से है.
अभिमन्यु इससे पहले भी दो बार टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में रह चुके हैं. 2021 में इंग्लैंड दौरे और 2022 में बांग्लादेश दौरे पर वो टीम इंडिया के साथ थे. अब वो उम्मीद कर रहे होंगे कि अफ्रीकी दौरे पर उनका डेब्यू हो सकता है. डब्ल्यूटीसी फाइनल 2019-21 के दौरान भी वह स्टैंडबाय में थे.
ऐसा रहा है अभिमन्यु ईश्वरन का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 28 साल के इस बल्लेबाज ने अभी तक 88 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इनमें 47.24 के एवरेज से 6567 रन बना चुके हैं, वहीं 22 शतक और 26 अर्धशतक में जड़ चुके हैं. लिस्ट ए में के 88 मैच में ईश्वरन ने 47.49 के एवरेज से 3847 रन जड़े हैं. वो इस फॉर्मेट में नौ शतक और 23 अर्धशतक भी बना चुके हैं.
अभिमन्यु ओपनर के रूप में घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाज हैं. 2018-19 के रणजी सीजन में वह बंगाल की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. तब उन्होंने छह मैच में ही 861 रन बना दिए थे.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?