IND vs SL Women Asia Cup Final: एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने रचा इतिहास... भारत को हराकर पहली बार जीता खिताब
AajTak
IND vs SL Women Asia Cup Final: महिला एशिया कप के पिछले 8 सीजन में से एक ही बार बांग्लादेश ने 2018 का खिताब अपने नाम किया था. 7 बार भारत जीता था. मगर यह 9वां सीजन श्रीलंकाई टीम ने जीतकर इतिहास रच दिया है. इस बार एशिया कप 2024 का फाइनल रविवार को दांबुला में खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया है.
IND vs SL Women Asia Cup Final: श्रीलंकाई महिला टीम ने अपने घर में खेले गए महिला एशिया कप 2024 टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबला रविवार (28 जुलाई) को दांबुला में खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया है.
बता दें कि भारत वूमेन्स एशिया कप की सबसे सफल टीम है. अब तक महिला एशिया कप के 9 सीजन (2024 मिलाकर) हो चुके हैं, जिसमें से भारतीय टीम 7 बार चैम्पियन रही है. पिछली बार 2022 में वूमेन्स एशिया कप खेला गया था. तब भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
महिला एशिया कप के पिछले 8 सीजन में से एक ही बार बांग्लादेश ने 2018 सीजन अपने नाम किया था. 7 बार भारत जीता था. मगर यह 9वां सीजन श्रीलंकाई टीम ने जीतकर इतिहास रच दिया है. दूसरी ओर पाकिस्तान टीम अब तक कोई भी महिला एशिया कप खिताब नहीं जीत सकी.
श्रीलंका ने 18.4 में ही मुकाबला और खिताब जीता
मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 166 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 2 विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में ही यह मुकाबला और खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए हर्षिता समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 69 रनों की नाबाद पारी खेली.
जबकि कप्तान चमीरा अटापट्टू ने 61 रन जड़े. कविशा दिलहारी 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत की ओर से कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सके. सिर्फ दीप्ति शर्मा ही एक विकेट ले सकीं. उन्होंने कप्तान चमीरा को शिकार बनाया.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'