
IND vs SL T2OI Series: लखनऊ की नवाबी... पहले मिली IPL टीम अब करेगा T20 की मेजबानी
AajTak
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज अगले हफ्ते हो रहा है. इसी कड़ी में 24 फरवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा. इकाना स्टेडियम को विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में से एक माना जाता है.
530 करोड़ रुपए की लागत से बना यह इस स्टेडियम साल 2017 में बनकर तैयार हुआ था. फिर साल 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां पहली बार इंटरनेशनल मैच आयोजित हुआ. उस पदार्पण मुकाबले से ही ठीक पहले इस स्टेडियम का नाम बदलकर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया था.
71 एकड़ में बना यह स्टेडियम विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस स्टेडियम में 1800 वर्ग फीट की दो स्क्रीन लगी है. यानी आप इस मैदान के किसी भी हिस्से से मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. स्टेडियम में 40 वीआईपी बॉक्स और 8 कॉरपोरेट लॉउन्ज हैं. स्टेडियम में एक हजार कार और लगभग पांच हजार दो पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.