
IND Vs SL T20i 2024 Series: रोहित शर्मा का सिंहासन हार्दिक पंड्या के हवाले... श्रीलंका में टी20 में संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी! वनडे से रह सकते हैं बाहर
AajTak
Hardik Pandya latest News: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैचों में भारत की कप्तानी करेंगे हार्दिक पंड्या करेंगे. वहीं वनडे की कमान संभालेगा, इसे लेकर तगड़ा कम्पटीशन दिख रहा है.
Hardik Pandya New T20i Captain Team india: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे. भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत के हीरो में से एक पंड्या ने व्यक्तिगत कारणों से अगस्त में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से ब्रेक लेने का फैसला किया है.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत के टी20 उप-कप्तान थे. वह पूरी तरह से फिट हैं और तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए उपलब्ध हैं और टीम की अगुआई करेंगे.'
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के अंत में टी20 इंटरनेशनल मैचों से संन्यास ले लिया था, ऐसे में यह सवाल था कि टीम की कमान इस फॉर्मेट में कौन संभालेगा? श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच 27 से 30 जुलाई तक पल्लेकेल में खेले जाएंगे, इसके बाद कोलंबो में 2 से 7 अगस्त तक वनडे मैच खेले जाएंगे.
इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा जल्द हो जाएगी. हालांकि, अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि पंड्या की जगह उपकप्तान कौन होगा, लेकिन हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीतने वाली भारत की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल और पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की अगुआई करने वाले सूर्यकुमार यादव के बीच इसे लेकर मुकाबला है.
India vs Sri Lanka 2024 की फुल कवरेज यहां देखें
वनडे सीरीज के लिए पंड्या ने मांगा ब्रेक वनडे को लेकर BCCI अधिकारी ने पुष्टि की कि पंड्या ने छुट्टी मांगी है और उन्होंने नियमित कप्तान रोहित शर्मा को भी इस बारे में बता दिया है, जो इस सीरीज से ब्रेक ले रहे हैं. अधिकारी ने कहा- वनडे से ब्रेक बहुत ही निजी कारणों से लिया गया है. हार्दिक को फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं है, जैसा कि मीडिया में बताया जा रहा है.'

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.