IND vs SA Test Series: रोहित बिग्रेड साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 30 साल में पहली बार रचेगी ये इतिहास, टूटेंगे कई बड़े रिकॉर्ड, जानें सब कुछ
AajTak
IND vs SA Test Sereies: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस सीरीज में आर अश्विन एक बड़ा रिकॉर्ड अपना नाम कर सकते हैं. वहीं रोहित बिग्रेड के पास भी पहली बार अफ्रीकी सरजमीं पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने का भी मौका है.
India vs South Africa Test Series History, Stats: साल था 1992 जब टीम इंडिया ने पहली बार साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच खेला. उस सीरीज में कुल 4 टेस्ट मैच खेले गए, 3 मैच ड्रॉ रहे, 1 मैच अफ्रीकी टीम ने जीता. सीरीज 1-0 से अफ्रीकी टीम के नाम रही.
कुल मिलाकर तब से टीम इंडिया 8 बार साउथ अफ्रीका दौरा कर चुकी है. लेकिन कभी भी भी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज फतेह करने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में इस बार हिटमैन रोहित शर्मा की कैप्टंसी में इस रिकॉर्ड को टीम इंडिया सुधारना चाहेगी.
टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो पहली जीत दिसंबर 2006 में जोहानिसबर्ग में आई थी. 2010-11 में टीम इंडिया ने पहली बार अफ्रीका में जाकर 1-1 से सीरीज बराबर की, यानी टीम इंडिया का यही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. ऐसे में करीब 30 साल बाद टीम इंडिया के पास नया इतिहास रचने का मौका है. टीम इंडिया 8 बार साउथ अफ्रीका में जाकर टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. लेकिन अब तक कोई भी सीरीज नहीं जीती है.
ऐसे में रेड बॉल के कैप्टन रोहित के पास इस सीरीज को जीतने के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी. रोहित का फोकस टेस्ट सीरीज पर इस कदर है कि इसी वजह से वो वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज नहीं खेले. फिर वो अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज में नहीं खेले. लेकिन अब उनके पास वो इतिहास रचने का मौका है जिसका इंतजार टीम इंडिया करीब 3 दशक से कर रही है.
वहीं टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर चार बार साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज जीती है. साउथ अफ्रीका एकमात्र बार भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज 1999-2000 में 2-0 से जीती थी.
जब-जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेली
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?