IND Vs SA 3rd T20 Match: हेनरिक क्लासेन से बचकर रहना होगा... आज तीसरे टी20 में भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी, जानिए रिकॉर्ड
AajTak
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज सेंचुरियन में खेला जाएगा. यह मैदान भारतीय टीम के लिए लकी नहीं रहा है. ऐसे में टीम के लिए इस रिकॉर्ड को खतरे की घंटी समझ सकते हैं. इस मैदान पर भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन से भी बचकर रहना होगा, जिनका बल्ला जमकर चलता है.
India Vs South Africa 3rd T20 Match: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. शुरुआती दो मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. जबकि तीसरा मुकाबला आज (13 नवंबर) सेंचुरियन में खेला जाएगा.
यह मैदान भारतीय टीम के लिए अनलकी रहा है. ऐसे में टीम के लिए इस रिकॉर्ड को खतरे की घंटी समझ सकते हैं. इस मैदान पर भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन से भी बचकर रहना होगा, जिनका बल्ला जमकर चलता है.
सेंचुरियन में भारत ने कोई टी20 मैच नहीं जीता
दरअसल, भारतीय टीम ने सेंचुरियन के इस सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है. 21 फरवरी 2018 को खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से हराया था. तब क्लासेन जीत के हीरो रहे थे और उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
क्लासेन ने इसी मैदान पर खेली थी तूफानी पारी
उस मैच में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 188 रन बनाए थे. मनीष पांडे ने 48 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली थी. जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 28 गेंदों पर 52 रन जड़ दिए थे. जवाब में अफ्रीकी टीम ने 18.4 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था.