IND vs SA 1st T20: आखिरी बॉल पर हार्दिक ने कार्तिक को नहीं दी स्ट्राइक, ट्विटर पर भड़के फैन्स
AajTak
तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक 2 बॉल पर एक रन बनाकर नाबाद रहे. यह मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत लिया...
IND vs SA 1st T20: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज का पहला मैच गंवा दिया है. दिल्ली में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस मैच से ही विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक की तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई.
मैच में दिनेश कार्तिक की आखिर में बैटिंग आई और वह सिर्फ दो बॉल खेलकर एक रन पर ही नाबाद रहे. भारतीय पारी के आखिरी ओवर में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कार्तिक को स्ट्राइक नहीं दी थी. इस बात पर फैन्स भड़क गए और हार्दिक को सीनियर्स की इज्जत करने की सलाह तक दे दी.
क्या हुआ था पारी के आखिरी ओवर में?
दरअसल, पारी का आखिरी ओवर एनरिक नॉर्किया ने किया था. पांचवीं बॉल उन्होंने यॉर्कर डाली, जिसे हार्दिक ने डिफेंड किया. बॉल डीप मिडविकेट की ओर गई, लेकिन हार्दिक ने एक रन लेने मना करते हुए कार्तिक को स्ट्राइक नहीं दी. उस समय हार्दिक 11 बॉल पर 29 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि कार्तिक नए बल्लेबाज के तौर पर आए थे और तब तक उन्होंने सिर्फ दो ही बॉल खेली थीं.
Dinesh Karthik remember the name Welcome back DK, you are inspiration for everyone, hard work always pays good result 💪💪✨#INDvsSA #DineshKarthik #INDvSA pic.twitter.com/gktIeU8Uva
सीनियर्स की इज्जत करना नहीं जानते हार्दिक
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.