IND Vs PAK Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ईशान-राहुल की जगह पक्की, ये स्टार प्लेयर हो सकता है बाहर!
AajTak
भारत-पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को एशिया कप में महामुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह फिट हो चुके हैं. अब सबसे बड़ा सवाल है कि राहुल यदि प्लेइंग-11 का हिस्सा होते हैं तो किस खिलाड़ी को ड्रॉप किया जाएगा.
दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. दोनों टीमों के बीच 10 सितंबर (रविवार) को एशिया कप 2023 में यह महामुकाबला खेला जाना है. यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारतीय समयानुसार तीन बजे से कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली हैं. इससे पहले ग्रुप-मुकाबले में भी दोनों पड़ोसी मुल्क टकराए थे, हालांकि वह मुकाबला बेनतीजा रहा था.
केएल राहुल टीम के साथ जुड़ चुके
इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के अच्छी खबर सामने आई है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंजरी से उबकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं. राहुल ने गुरुवार (7 सितंबर) को जमकर अभ्यास भी किया. वैसे राहुल के फिट होने के बाद टीम मैनेजमेंट के लिए अलग चुनौती खड़ी हो गई है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि राहुल यदि प्लेइंग-11 का हिस्सा होते हैं तो किस खिलाड़ी को ड्रॉप किया जाएगा. टॉप-3 बल्लेबाजों शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की तो जगह पूरी तरह पक्की है.
...तो ये प्लेयर हो सकता है बाहर!
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में शानदार फॉर्म दिखाकर प्लेइंग-11 में अपनी जगह कुछ मैचों के लिए पक्की कर ली है. ऐसे में केएल राहुल के खेलने की स्थिति में श्रेयस अय्यर पर तलवार लटकती रही है. श्रेयस पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जिस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए थे, वो काफी हैरान कर देने वाला था. इसके बाद नेपाल के खिलाफ मैच में श्रेयस को बल्लेबाजी करने का तो चांस नहीं मिला, हालांकि उन्होंने फील्डिंग में जरूर एक कैच टपकाया.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?