
IND vs NZ ODI Series Ravi Shastri: रवि शास्त्री ने विराट कोहली को तीसरा वनडे नहीं खेलनेे की दी सलाह, सचिन का दिया उदाहरण
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को अहम सुझाव दिया है. रवि शास्त्री नेे कहा है कि विराट कोहली को तीसरा वनडे खेलने के बजाय रणजी ट्रॉफी का मैच खेलना चाहिए. विराट कोहली ने व्हाइट गेंद क्रिकेट में फॉर्म तो हासिल कर लिया है, लेकिन टेस्ट मैचों में वह काफी दिनों से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.
भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. दोनों देशों के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें भारत को 12 रनों से जीत मिली थी. अब दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर से खेला जाना है. दूसरे वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को अहम सुझाव दिया है.
रवि शास्त्री ने कहा कि विराट को सीरीज का आखिरी यानी कि तीसरा वनडे खेलने के बजाय रणजी ट्रॉफी मैच खेलना चाहिए, ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आत्मविश्वास हासिल किया जा सके. कोहली ने व्हाइट गेंद क्रिकेट में फॉर्म हासिल कर लिया है, लेकिन टेस्ट मैचों में वह काफी दिनों से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. विराट कोहली का आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भाग लिया था जहां उनके बल्ले से कुल 45 रन निकले थे.
टॉप प्लेयर फर्स्ट क्लास नहीं खेलते: शास्त्री
रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा, 'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपको अधिक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने चाहिए, खासकर जब आप भारत में बहुत अधिक खेलने जा रहे हों. मैं महसूस करता हूं कि टॉप खिलाड़ी पर्याप्त प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेलते हैं. चारों ओर काफी क्रिकेट है, आप जोखिम नहीं उठाना चाहते. लेकिन, कभी-कभी आपको चालाक होना पड़ता है और बड़ी पिक्चर को देखते हुए कुछ मुकाबलों का त्याग करना पड़ता है.'
क्लिक करें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, प्रैक्टिस पर लौटे जडेजा, Video
रवि शास्त्री ने आगे कहा, 'इस समय बड़ी पिक्चर ऑस्ट्रेलिया है. मुझे लगता है कि विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे नहीं खेलकर बॉर्डर गावस्कर सीरीज की तैयारी के लिए रणजी मैच खेलना चाहिए.' आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 24 जनवरी को आयोजित होना है. इसी दिन दिल्ली की टीम हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलने उतरेगी.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.