
Imlie Spoiler Alert: मालिनी ने सुन ली है आदित्य-इमली की बातचीत, अब फिर फेंकेगी नया पासा
Zee News
कम लोग जानते हैं कि ये शो 'जलशा' की बंगाली सीरीज 'इष्टी कुटुम' से प्रेरित होकर बनाया गया है. शो की कहानी आदित्य (Aditya) नाम के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है.
नई दिल्ली: टीवी शो 'इमली' (Imlie) का सफर जिस तरह आगे बढ़ रहा है उससे साफ पता चलता है कि ये शो TRP लिस्ट में टॉप-10 के भीतर क्यों बना रहता है. शो की कहानी काफी इमोशनल है और इसमें लगातार नए मोड़ आते रहते हैं. सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और गशमीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) स्टारर इस शो के आज के एपिसोड में एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
इस शो से इंस्पायर्ड है इमली कम लोग जानते हैं कि ये शो 'जलशा' की बंगाली सीरीज 'इष्टी कुटुम' से प्रेरित होकर बनाया गया है. शो की कहानी आदित्य (Aditya) नाम के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि एक गैंग्सटर की रिपोर्ट के बाद एक गांव में जाता है और फिर हालात कुछ ऐसा मोड़ लेते हैं कि उसे इमली (Imlie) नाम की एक लड़की से शादी करनी पड़ती हैं, ट्विस्ट ये है कि वह पहले ही मालिनी (Malini) नाम की एक लड़की से शादी का वादा कर चुका है.