
Imlie Spoiler Alert:घरवालों को पता लगेगी इमली और आदित्य की सच्चाई, अपर्णा मारेगी बेटे को जोरदार चांटा
Zee News
टीवी सीरियल 'इमली' (Imlie) में आने वाले समय में जोरदार ट्विस्ट आने वाला है. घरवालों को इमली और आदित्य (Imlie And Aditya Wedding) की शादी के बारे में पता लग जाएगा और फिर अपर्णा का रौद्र रूप सामने आएगा.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'इमली' (Imlie) को दोबारा ट्रैक पर लाने की पूरी कोशिश की जा रही है. यही वजह है कि उसकी रेटिंग में पहले के मुकाबले काफी सुधार आया है. आपने अब तक देखा कि आदित्य इस कोशिश में लगा हुआ है कि उसकी शादी की सच्चाई घरवालों को पता लग जाए, लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ कि जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. इमली के अपकमिंग एपिसोड (Imlie Upcoming Episode) में आप देखेंगे कि अनु (Jyoti Gauba) उसका ये काम आसान कर देगी. अनु आदित्य के घर आकर सभी के सामने खुलासा करेगी कि इमली और आदित्य का अफेयर चल रहा है. अनु आदित्य के घरवालों को उसकी और इमली की एक तस्वीर भी दिखाएगी.More Related News