
Imlie के घर के 'नौकर' का आया मालिनी पर दिल, इस तरह किया प्यार का इजहार
Zee News
टीवी शो 'इमली' (Imlie) में मालिनी इन दिनों इमली और आदित्य (Imlie And Aditya) के बीच में दरार लाने की पूरी कोशिश कर रही है. इस बीच त्रिपाठी निवास के नौकर का दिला मालिनी पर आ गया है और उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी कर दिया है.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'इमली' (Imlie) में इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ चल रहा है. मालिनी वैम्प के रोल में आ चुकी है और अब वो इमली का जीना हराम कर रही है. मालिनी किसी भी हालत में इमली और आदित्य का मिलन नहीं होने देना चाहती है और इसलिए रोज नई-नई चाल चल रही है. इस बीच मालिनी पर त्रिपाठी निवास के नौकर का दिल आ गया है और उसने अपने प्यार का इजहार कर दिया है.
त्रिपाठी निवास में नौकर का रोल निभाने वाले गौरव मुकेश (Gaurav Mukesh) और मालिनी के रोल में नजर आने वाली मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में गौरव मुकेश, मयूरी से प्यार भरी बातें कर रहे हैं लेकिन मयूरी उन्हें ऐसा जवाब देती है कि उनका दिल टूट जाता है. इन दोनों की जुगलबंदी फैंस को खूब भा रही है. दोनों का ये मजाकिया अंदाज लोगों को काफी भा रहा है.