IMD Alert: दिल्ली, यूपी और हिमाचल समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने राज्य का मौसम
Zee News
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पड़ोसी राज्यों सहित देश के कई हिस्सों में सोमवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने बारिश के इस दौर को आने वाले कुछ और दिन तक जारी रहने का अनुमान जताया है. दूसरी और लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी का आसर चार धाम यात्रा पर भी पड़ा है.
नयी दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर समेत पड़ोसी राज्यों सहित देश के कई हिस्सों में सोमवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने बारिश के इस दौर को आने वाले कुछ और दिन तक जारी रहने का अनुमान जताया है. दूसरी और लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी का आसर चार धाम यात्रा पर भी पड़ा है. इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि, अभी के लिये वे अपनी चारधाम यात्रा रद्द कर दें.
More Related News