IIT बॉम्बे के 15 छात्रों ने बीच में छोड़ा बीटेक कोर्स, फिर भी मिली ये डिग्री
AajTak
संस्थान में शैक्षणिक कार्यक्रमों के डीन, प्रोफेसर अविनाश महाजन के अनुसार, जो छात्र चार साल का बी.टेक कोर्स पूरा करने में असमर्थ हैं और छोड़ने के इच्छुक हैं, वे इंजीनियरिंग में बीएससी की आईआईटी डिग्री के साथ भी ऐसा कर सकते हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने पिछले साल छात्रों अर्ली एग्जिट यानी कोर्स पूरा होने से पहले छोड़ने का ऑप्शन दिया था. यह विकल्प राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत दिया गया था, जिसके मुताबिक छात्र दूसरे या तीसरे साल में भी वो कोर्स छोड़ सकते हैं या अन्य किसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. पिछले साल 15 छात्रों ने अर्ली एग्जिट ऑप्शन को चुना था. यह ऑप्शन चुनने वाले छात्रों को बीएससी डिग्री दी जाएगी.
संस्थान में शैक्षणिक कार्यक्रमों के डीन, प्रोफेसर अविनाश महाजन के अनुसार, जो छात्र चार साल का बी.टेक कोर्स पूरा करने में असमर्थ हैं और छोड़ने के इच्छुक हैं, वे इंजीनियरिंग में बीएससी की आईआईटी डिग्री के साथ भी ऐसा कर सकते हैं. संस्थान के अनुसार, यह छात्रों को तीन साल का कोर्स पूरा करने के बाद भी ड्रॉप-आउट होने के बजाय सम्मानजनक एग्जिट देगा. यह निर्णय आईआईटी काउंसिल की एक बैठक में चर्चा का परिणाम था
प्रोफेसर महाजन ने आगे कहा, "कुछ साल पहले, लॉ परफॉर्मेंस वाले छात्रों को सम्मानजनक निकास लेने का विकल्प प्रदान करने के लिए इस पर चर्चा की गई थी." अब ये छात्र ड्रॉप-आउट होंगे.
बीएससी डिग्री के लिए भी अर्ली एग्जिट ऑप्शन आईआईटी में अकादमिक कार्यक्रमों के डीन प्रोफेसर अविनाश महाजन ने बीएससी की डिग्री हासिल करने वाले छात्रों के लिए अर्ली एग्जिट ऑप्शन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीएससी की डिग्री प्राप्त करने के लिए, छात्रों को तीन साल के दौरान 160 क्रेडिट पूरे करने होंगे. अगर कोई छात्र अपने मेन सब्जेक्ट में कम से कम 30 क्रेडिट पूरा करता है, तो उसे उस विषय में एक विशेष डिग्री मिलेगी. उदाहरण के लिए, अगर कोई छात्र 160 क्रेडिट जमा करता है, जिसमें से 30 कंप्यूटर साइंस से हैं, तो उन्हें कंप्यूटर साइंस में बीएससी की डिग्री दी जाएगी.
वहीं 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ' के मौके पर एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, आईआईटी बॉम्बे के उप निदेशक प्रोफेसर एस सुदर्शन ने उच्च शिक्षा पर एनईपी के प्रभाव पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि नीति ने पाठ्यक्रमों में अधिक लचीलेपन को सक्षम किया है, जिससे छात्रों को मुख्य पाठ्यक्रमों और सभी विषयों में विविध प्रकार के ऐच्छिक का चयन करने की अनुमति मिली है. इसके अलावा, एनईपी ने पारंपरिक क्षेत्रों से परे नए विषयों की स्थापना को प्रोत्साहित किया है, जैसे कि आईआईटी में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और स्कूल फॉर एंटरप्रेन्योरशिप.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.