
IIM संबलपुर को अपने इनक्यूबेशन सेंटर के लिए मिली 16 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग, शिक्षा मंत्री ने कही ये बातें
AajTak
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उद्यमियों को बढ़ावा देने और स्थानीय बुनकरों और कारीगरों की आजीविका में सहायता करने में आईआईएम संबलपुर के प्रयासों की तारीफ की.
अमेरिका में स्थित कंपनी ईएसकेयन वेंचर्स एंड इंडस कैपिटल ने स्टार्ट-अप और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आईआईएम संबलपुर के इनक्यूबेशन सेंटर को 2 मिलियन डॉलर (लगभग 16.61 करोड़ रुपये) देने की प्रतिबद्धता जताई है. ESKEYN वेंचर्स के संस्थापक और प्रिंसिपल सुशांत कुमार ने शनिवार को IIM संबलपुर के नौवें स्थापना दिवस को मनाने के लिए आयोजित एक समारोह में यह घोषणा की.
इस मौके पर ESKEYN वेंचर्स के संस्थापक और प्रिंसिपल सुशांत कुमार ने राम श्रीराम जैसे शुरुआती निवेशकों में विश्वास की महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया, जो Google में पहले निवेशक थे और उन्होंने कंपनी के लाभहीन वर्षों के दौरान भी लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन का साथ दिया था. सेंटर के लिए 2 मिलियन डॉलर की फंडिंग की प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि परियोजना का काम जल्द ही शुरू होगा.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उद्यमियों को बढ़ावा देने और स्थानीय बुनकरों और कारीगरों की आजीविका में सहायता करने में उनके महत्व पर प्रकाश डालते हुए, आईआईएम संबलपुर के इंडिया एक्सेलेरेटर, सिडबी और फ्लिपकार्ट जैसे व्यवसायों के साथ बनाए गए गठबंधन और साझेदारी की तारीफ की. उन्होंने छात्रों से नवाचार, समावेशिता और अखंडता - आईआईएम संबलपुर के तीन स्तंभों - को अपनी सभी गतिविधियों में दिशा सूचक यंत्र के रूप में उपयोग करने का आग्रह किया.
यह कहते हुए कि आईआईएम संबलपुर ने उन्हें पेशेवर सफलता के लिए आवश्यक ज्ञान और क्षमताएं दी हैं, प्रधान ने उनसे अपने बड़े उद्देश्य को लगातार याद रखने, उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने, समाज को वापस देने और उन मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया जो भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनने में मदद करेंगे.
वहीं आईआईएम संबलपुर के निदेशक महादेव जयसवाल ने कहा, 23 सितंबर 2015 को स्थापित, आईआईएम संबलपुर ने शीर्ष आईआईएम में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने कहा, आईआईएम संबलपुर का विजन उद्यमशीलता की मानसिकता और नवाचार, समावेशिता और अखंडता पर केंद्रित मूल मूल्यों वाले जिम्मेदार लीडर्स का पोषण करना है.

खुशबू ने माध्यमिक विद्यालय हेतनपुर से दसवीं की परीक्षा पास की और उसकी इच्छा थी कि वह विज्ञान संकाय में पढ़ाई करें और डॉक्टर बने. लेकिन, आर्थिक तंगी के कारण ऐसा नहीं कर पाई थी. उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद कल धर्मेंद्र प्रधान ने उससे फोन पर बात की.

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों की अंग्रेजी को लेकर कई बार मजाक बनाया जाता है. कभी निशाने पर पाकिस्तान क्रिकेटर कामरान अकमल की अंग्रेजी होती है, तो कभी पाकिस्तान के क्रिकेटरों और सेलिब्रिटीज के अंग्रेजी बोलने के लहजे पर चुटकी ली जाती है. हालांकि, किसी के भी अंग्रेजी बोलने के तरीके और गलतियों पर सवाल उठाना सही नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में कोई किसी को नहीं छोड़ता.

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत की. तीन घंटे तक चली इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AI को लेकर अपनी राय रखी. दुनिया AI के लिए कुछ भी कर ले, लेकिन भारत के बिना AI अधूरा है. उन्होंने कहा कि यहां सभी एक-दूसरे की अपने अनुभव और ज्ञान से मदद कर सकता है.

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. खासतौर पर पाकिस्तान के कई शहर को लेकर लोगों की दिलचस्पी बनी रहती है. इसी बीच मशहूर ट्रैवलर और इंफ्लूएंसर केन ने पाकिस्तान टूर के दौरान लाहौर मेट्रो का अनुभव लिया और अपना वीडियो शेयर किया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.

'हैरान हूं, इतना पैसा मिलेगा, आधा करूंगा दान', घर में मिले थे 37 साल पहले RIL के शेयर खरीदने के पेपर
Viral Stocks Paper: अब खुद एक पोस्ट में रतन ढिल्लों ने बताया कि है कि उनकी समस्या का हल हो गया है, रतन ढिल्लों ने लिखा, 'मैं शेयर बाजार के बारे में बहुत जानकार नहीं हूं, इसलिए सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते ही लोगों ने मेरी मदद करने की कोशिश की, जबकि कुछ ने मुझे गुमराह किया.'