
ICC Ranking: विराट कोहली को मिला शतक का फायदा, रोहित शर्मा और सिराज ने भी मचाई गदर
AajTak
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को बड़ा फायदा मिला है. कोहली और रोहित बल्लेबाजी की रैंकिंग में टॉप-10 में काबिज हैं. जबकि सिराज ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया है....
Virat Kohli ICC Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (11 जनवरी) को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने धूम मचा दी है. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे मैच में शतक जमाया था, जिसका उन्हें बम्पर फायदा मिला है.
वनडे बल्लेबाजी की रैंकिंग में विराट कोहली को दो पायदान का फायदा हुआ और वो छठे नंबर पर काबिज हो गए हैं. टॉप-10 में कोहली के अलावा दूसरे भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्हें एक पायदान का फायदा हुआ. रोहित अब 8वें नबंर पर पहुंच गए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने लगाया शतक
बता दें कि भारतीय टीम के स्टार प्लेयर कोहली ने मंगलवार (10 जनवरी) को ही श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में 87 बॉल पर 113 रनों की शतकीय पारी खेली है. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 67 बॉल पर 83 रन बनाए थे. गेंदबाजी में उमरान मलिक ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए थे. यह मैच भारतीय टीमने 67 रनों से जीत लिया.
🔹 Australia's star performers make big gains ⬆️ 🔹 Indian players rewarded 👏 Some big movements in the @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings this week 📈https://t.co/N1jZSShD8a
स्मिथ और बेयरस्टो को हुआ नुकसान

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.