
IC 814: हाईजैक हुए प्लेन के पायलट ने बताईं शो में ये दो बड़ी गलतियां, रियल में नहीं हुई थीं स्क्रीन पर दिखीं ये दो चीजें
AajTak
1999 में जब काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ी, इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट IC 814 को हाईजैक किया गया तो इसके पायलट कैप्टन देवी शरण थे. नेटफ्लिक्स के शो में विजय वर्मा ने उनका किरदार निभाया है. अब देवी शरण ने बताया है कि शो में दो ऐसी चीजें दिखाई गई हैं जो रियल में नहीं हुई थीं.
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' 29 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस शो को जहां जनता ने काफी पसंद किया, वहीं इसे लेकर विवाद भी छिड़ गया. शो को लेकर छिड़ा विवाद यहां तक पहुंच गया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को दिल्ली तलब किया और उनसे जवाब मांगा.
एक तरफ जहां शो को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है, वहीं अब हाईजैक करके कंधार ले जाए गए प्लेन के रियल पायलट ने शो में दो गलतियां बताई हैं.
रियल पायलट ने बताईं ये गलतियां 1999 में जब काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ी, इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट IC 814 को हाईजैक किया गया तो इसके पायलट कैप्टन देवी शरण थे. नेटफ्लिक्स के शो में विजय वर्मा ने उनका किरदार निभाया है. अब देवी शरण ने बताया है कि शो में दो ऐसी चीजें दिखाई गई हैं जो रियल में नहीं हुई थीं.
शो में प्लेन के कंधार पहुंचने के बाद, जब उसके टॉयलेट बुरी तरह चोक हो जाते हैं, तो पायलट बने विजय वर्मा खुद जाकर प्लंबिंग लाइन को क्लियर करते नजर आते हैं. और जब वो ये काम करके वापस लौटते हैं तो सभी यात्री तालियां बजाकर उनका स्वागत करते हैं. लेकिन ये चीज रियल लाइफ में नहीं हुई थी.
द टेलीग्राफ से बात करते हुए IC 814 के रियल लाइफ पायलट ने बताया, 'मैंने खुद प्लंबिंग लाइन नहीं रिपेयर की थी. उन्होंने (तालिबान अथॉरिटी ने) एक वर्कर को भेजा था. मैं उसे अपने साथ लेकर नीचे एयरक्राफ्ट होल्ड में लेकर उतरा था क्योंकि उसे नहीं पता था कि लाइन्स कहां हैं.'
शो में एक और सीन है जिसमें हाईजैक खत्म होने के बाद बाहर निकल रहे पायलट को विदेश मंत्री बने सीनियर एक्टर पंकज कपूर सैल्यूट करते हैं. शरण ने बताया कि रियल लाइफ में ऐसा सीन भी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, '(विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने) मुझे सैल्यूट नहीं किया था. उन्होंने एक जेस्चर जरूर किया था, जो हमारे एफर्ट्स की सराहना जैसा था, असल सैल्यूट की बजाय.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.