IAS टीना डाबी ने जैसलमेर से ली विदाई, भावुक पोस्ट से जीता दिल; जानिए क्या ले गईं अपने साथ?
AajTak
IAS Tina Dabi: टीना डाबी और उनके आईएएस पति प्रदीप गवांडे के आंगन में आगामी सितंबर माह में नए मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. जैसलमेर में ही रहने के दौरान टीना ने राज्य सरकार को अपने को नॉन फील्ड पोस्टिंग का आग्रह किया था. अब यह महिला अफसर यहां से 5 जुलाई को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को चार्ज देकर छुट्टियों पर रवाना हो गई.
2015 IAS बैच की टॉपर और राजस्थान कैडर की बहुचर्चित अफसर टीना डाबी 5 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं. उनके स्थान पर शुक्रवार को 2013 बैच के आशीष गुप्ता के रूप में नया कलेक्टर लगाया गया है. निवर्तमान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में जैसलमेर से अपनी जुड़ी हुई यादों को शेयर किया है. जिले के लोगों को महिला अफसर ने न केवल धन्यवाद दिया है, बल्कि लिखा है कि वे यहां की यादों को संजोकर अपने साथ ले जा रही हैं.
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर रह चुकी टीना डाबी और उनके आईएएस पति प्रदीप गवांडे के आंगन में आगामी सितंबर माह में नए मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. जैसलमेर में ही रहने के दौरान टीना ने राज्य सरकार को अपने को नॉन फील्ड पोस्टिंग का आग्रह किया था, क्योंकि प्रेग्नेंसी की अवस्था में उनसे कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा था. उसके बाद यह महिला अफसर यहां से 5 जुलाई को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को चार्ज देकर छुट्टियों पर रवाना हो गईं.
इसी बीच, शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर आई उनकी इस भावुक पोस्ट ने आमजन को भाव विभोर कर दिया है. IAS टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा, ''मैं सचमुच सौभाग्यशाली हूं कि मुझे जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में एक वर्ष तक इस अद्भुत जिले की सेवा करने का अवसर मिला.''
उन्होंने जिले में किए अपने बेहतरीन कार्यों और कुछ बेहतरीन यादों को 10 तस्वीरों के रूप में शेयर किया. जिसमें प्रमुख रूप से स्वच्छ जैसाण, जैसाण शक्ति कार्यक्रम (लेडीज फर्स्ट), बेहतरीन इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल 2023 के आयोजन के साथ नवंबर 2022 में नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम में अखिल भारतीय रैंक 2 हासिल करने जैसी अमेजिंग एक यात्रा रही.
आईएएस डाबी ने आगे लिखा, ''जैसलमेर में काम करने के शानदार अनुभव के साथ बहुत कुछ सीखने को मिला. यह सचमुच ज़बरदस्त एक यात्रा रही. और अपने को भाग्यशाली मानती हूं कि बहुत बड़ा अवसर मिला. मैं जैसलमेर को हमेशा मिस करूंगी और यहां की यादों को हमेशा संजोकर रखूंगी.''
वहीं, महिला अफसर की तरफ से शेयर की गई यादों की इस भावुक और सराहना भरी पोस्ट को जैसलमेर के आमजन ने बहुत सराहा है. उनकी यह पोस्ट चर्चा का विषय भी बन गई है. उन्होंने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, उनमें राष्ट्रीय पर्व पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ की फोटो से लेकर तिरंगा यात्रा, स्वच्छ जैसाण अभियान, जन सुनवाई, जैसाण शक्ति, मरु महोत्सव, छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग की फोटो प्रमुख रूप से शामिल हैं.
'साहित्य आजतक 2024' के मंच पर शनिवार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशेष रूप से आमंत्रित थीं. मौका था 'आजतक साहित्य जागृति सम्मान' के 2024 के समारोह का. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने अलग-अलग 8 कैटेगरी में सम्मान दिए और लेखक गुलज़ार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया. देखें इस दौरान महामहीम का भाषण.
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने मराठी भाषा के प्रति भी हमारा प्रेम देखा है. कांग्रेस को वर्षों तक मराठी भाषा की सेवा का मौका मिला, लेकिन इन लोगों ने इसके लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने मराठी को क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा दिया. मातृभाषा का सम्मान, संस्कृतियों का सम्मान और इतिहास का सम्मान हमारे संस्कार में है, हमारे स्वभाव में है.
भारतीय जनता पार्टी ने गठबंधन के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे. पीएम ने इस दौरान बताया कि महाराष्ट्र में महायुति की जीत क्यों ऐतिहासिक है? देखें.
पिछले हफ्ते तक कैलाश गहलोत अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री थे. उन्होंने न केवल मंत्री पद से इस्तीफा दिया, बल्कि आप पार्टी भी छोड़ दी. इसके अगले ही दिन बीजेपी ने उन्हें बड़े धूमधाम से पार्टी में शामिल कर लिया. कैलाश गहलोत ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के एक बड़े विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे अब पूरी तरह से बीजेपी के साथ हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे. पीएम मोदी ने जय भवानी, जय शिवाजी' के जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया.
गवर्नर कार्यालय ने स्पष्ट किया कि मूर्ति का अनावरण गवर्नर द्वारा नहीं किया गया था, बल्कि यह मूर्ति कलाकार और भारतीय संग्रहालय द्वारा भेंट के रूप में दी गई थी. इसके बावजूद, इस घटना ने एक राजनीतिक बहस को जन्म दिया है, जहां यह सवाल उठाया जा रहा है कि कोई व्यक्ति जीवित रहते हुए अपनी मूर्ति कैसे लगा सकता है.