
'I'm Sorry Mummy', 9 साल के भाई को चाकू घोंपकर मां से बोली बेटी, बच्चे ने तोड़ा दम
AajTak
एक लड़की ने महज 12 साल की उम्र में ऐसा अपराध किया है, जिससे हर कोई हैरान है. ये लड़की अपनी मां से बार बार माफी मांग रही थी, फिर पूछे जाने पर उसने दिल दहला देने वाली बात बताई.
एक 12 साल की बच्ची बार बार अपनी मां से माफी मांग रही थी. उसकी मां समझ नहीं पाई कि आखिर उनकी बेटी को अचानक क्या हो गया है. बाद में उसने अपनी मां को जो बताया, उससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इस लड़की ने कथित तौर पर अपने 9 साल के भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस द्वारा कैप्चर फुटेज में लड़की पहले रोती दिखाई देती है. फिर वो पुलिस से पूछती है कि क्या उसे जेल ले जाया जाएगा. लड़की को अफसरों ने हथकड़ी लगा दी थी.
ये मामला अमेरिका के ओकलाहोमा के टुसला का है. मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इस लड़की की मां एप्रेल लिडा ने बताया कि वो ऊपर की मंजिल पर सो रही थीं. तभी उनकी 12 साल की बेटी उनके पास दौड़ती हुई आई और बताया कि उसने कथित तौर पर अपने भाई जांदा को सीने में चाकू मार दिया है. वीडियो में वो 'आई एम सॉरी. आई एम सॉरी.' चिल्लाते हुए सीढ़ियों से नीचे दौड़ती दिखी है.
पकड़े जाने पर क्या बोली लड़की?
लिडा ने देखा कि उनके बेटे जांदा के सीने पर जख्म हैं. फिर वो चिल्लाने लगीं, 'ये चाकू मारे जाने के जख्म हैं. सीने में.' उनकी बेटी ने उनसे कहा, 'मुझे माफ कर दो मम्मा. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है.' ये बच्ची पुलिस से कहती है, 'क्या हथकड़ी लगाना जरूरी है? मैं एक अच्छी बच्ची हूं.' वो अधिकारियों से रोते हुए बोलती है, 'मैंने अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली. मैंने अपना पूरा भविष्य बर्बाद कर लिया. मैं इस बुरे सपने से जागना चाहती हूं. मुझे पहले से पता है कि मैं जीवनभर के लिए जेल जाने वाली हूं. जो मैंने किया है वो पूरी तरह गैर कानूनी है.'
अब हिरासत में है लड़की
जांदा को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. पुलिस स्टेशन में लिडा ने अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए और कहा कि उनकी बेटी ने कभी भी पहले आक्रामक व्यवहार नहीं दिखाया है. इस परिवार की एक जानकार ने बताया कि जांदा अपने भाई और बहन दोनों से बहुत प्यार करता था. वो बहुत अच्छा बच्चा था. मामले में पुलिस विभाग ने पुष्टि की है कि लड़की ने हिरासत में लिए जाने के बाद स्वीकार किया है कि उसने अपने भाई को चाकू मारा है. लड़की को जुवेनाइल कस्टडी में रखा गया है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!