
Hyundai Exter Hy-CNG Duo: टाटा की राह पर हुंडई! डुअल-सिलिंडर के साथ लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV, कीमत है इतनी
AajTak
Hyundai Exter Hy-CNG Duo: ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली कार है जिसमें CNG टैंक के लिए ट्विन-सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि, इसी तकनीक का इस्तेमाल सबसे पहले टाटा मोटर्स ने अपने सीएनजी कारों (टिएगो, टिगोर) में किया था.
Hyundai Exter Hy-CNG Duo Price and Mileage: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी सबसे सस्ती और मशहूर माइक्रो एसयूवी EXTER का नया CNG वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने इस नए वेरिएंट को एक्सटर हाई-सीएनजी डुओ (H-CNG Duo) नाम दिया है. यह हुंडई इंडिया की पहली कार है जिसमें CNG टैंक के लिए ट्विन-सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि, इसी तकनीक का इस्तेमाल सबसे पहले टाटा मोटर्स ने अपने सीएनजी कारों (टिएगो, टिगोर) में किया था.
क्या है कीमत:
Exter Hy-CNG Duo को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. जिसमें एस, एसएक्स और एसएक्स नाइट शामिल है. इस माइक्रो एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Exter CNG केवल मिड-स्पेक्स वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है और बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स की Punch CNG से है, जिसमें ट्विन-सिलेंडर तकनीक दिया गाया है. बता दें कि, Punch CNG की कीमत 7.23 लाख रुपये से शुरू होकर 9.85 लाख रुपये तक जाती है.
क्या है ट्विन-सिलेंडर तकनीक:
इस तकनीक को सबसे पहले टाटा मोटर्स ने इंट्रोड्यूस किया था. इस टेक्नोलॉजी की सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें दो छोटे-छोटे CNG सिलिंडर का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे कार के भीतर बूट स्पेस (डिग्गी) में पर्याप्त जगह मिलती है. आमतौर पर पारंपरिक सीएनजी कारों में बड़ा सिलिंडर मिलता है, जिससे बूट-स्पेस से समझौता करना पड़ता है. हुंडई ने अपनी EXTER CNG में 30 लीटर के दो सीएनजी सिलिंडर दिए हैं.
पावर और परफॉर्मेंस:

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!