![Hritik Roshan ने ली Kiara Advani से मंजूरी, फैंस का चकराया सिर; दोनों के बीच क्या पक रहा?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/30/884989-hrithik-roshan-kiara-advani-1.jpg)
Hritik Roshan ने ली Kiara Advani से मंजूरी, फैंस का चकराया सिर; दोनों के बीच क्या पक रहा?
Zee News
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के हालिया ट्वीट ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. लोगों को लग रहा है कि ऋतिक (Hritik Roshan) जल्द ही कियारा के साथ दिख सकते हैं. इस ट्वीट में ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने कियारा आडवाणी (Kiara Advani) से मंजूरी मांगी है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के हैंडसम कलाकारों की लिस्ट में शामिल ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के एक ट्विटर पोस्ट ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर की है और उस फोटो में एक एक्ट्रेस को टैग कर दिया है और इसी टैगिंग के बाद फैंस सोच में डूब गए हैं कि आखिर क्या खिचड़ी पक रही है. Hey do you think this is good enough? Not enough, but now it’s better What do you think Beautiful but not enough, it just needs some Rowdiness. There, set! Hahaha. No. Not enough. But I know how to make it better! do you think this will do? I know what it needs to make it MORE than enough! You obviously agree. ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्टर स्लिम फिट ट्राउजर, प्रिंटेड ब्लू शर्ट और साथ में स्टाइलिश जैकेट कैरी किए हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को टैग कर पूछा है, 'हे, कियारा आडवाणी क्या ये अच्छा लग रहा है?' ऋतिक रोशन का ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं. — Hrithik Roshan (@iHrithik) — Kiara Advani (@advani_kiara) Do you approve — S (@Samanthaprabhu2) — dulquer salmaan (@dulQuer)More Related News