
Hrithik Roshan ने शेयर की सेल्फी, 'तारक मेहता...' के डायरेक्टर ने इस बात पर कर दिया ट्रोल
Zee News
Hrithik Roshan Troll: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने एक सेल्फी शेयर की है. लेकिन इस तस्वीर में कुछ ऐसा नजर आ रहा है जिसके कारण 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के निर्देशक ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जब भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हैं वह तस्वीर तुरंत वायरल हो जाती है. वह आए दिन अपने बच्चों और परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. ऐसे में बुधवार की सुबह-सुबह उन्होंने अपने घर में बैठे हुए एक सेल्फी शेयर की है. जिसमें उनकी मां पिंकी रोशन (Pinki Roshan) भी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में कुछ ऐसा नजर आ रहा है कि फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के निर्देशक मालव राजदा (Malav Rajda) ने भी उन्हें ट्रोल कर दिया है.
दरअसल, बुधवार को ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी मां के साथ 'ब्रेकफास्ट डेट' की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में एक्टर के पीछे नजर आ ने वाली दीवार पर सीलन नजर आ रही है. जिसे लेकर इस पर कुछ मजेदार कमेंट आ रहे हैं. बात यहीं नहीं रुकी, फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के निर्देशक मालव राजदा (Malav Rajda) ने भी इस तस्वीर को देख ऋतिक रोशन को अपने घर की दीवारों की मरम्मत कराने की सलाह दे डाली है.