HR महिला कर्मचारी बेच रही थी अश्लील फोटो, शख्स ने की 'चुगली'...BOSS ने नौकरी से निकाला!
AajTak
एक कंपनी में काम कर रही HR महिला कर्मचारी को निकाल दिया गया है. इस महिला कर्मचारी को लेकर यह शिकायत मिली थी कि वह अपने अश्लील फोटो एक वेबसाइट पर बेच रही थी. वहीं, भुक्तभोगी महिला कर्मचारी ने कहा उनको लेकर एक शख्स ने 'चुगली' की थी.
एक मॉडल और HR कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया. दरअसल, इस महिला कर्मचारी के बारे में उनकी लेडी बॉस को यह बात पता चली कि वह अश्लील फोटो भेज रही हैं. इसके बाद कंपनी ने उनको निकालने का सख्त कदम उठाया. महिला ने कहा उनके साथ काम करने वाले शख्स ने ही उनके फोटोज दूसरे लोगों को दिखाए, जिसके बाद उन्हें नौकरी से निकाला गया.
डेलीस्टार के मुताबिक, एलिसा जय (Alyssa Jay) अमेरिका के नोरफोल्क की रहने वाली हैं. एलिसा के बारे में उनके बॉस को यह जानकारी मिली कि वह एक वेबसाइट पर अपने फोटोज की बिक्री कर रही थी. इसके अलावा भी वह कई दूसरी अश्लील वेबसाइट्स से जुड़ी थी. इसके बाद BOSS ने HR की जॉब से निकाल दिया.
अब एलिसा प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर के तौर पर एक इंजीनियरिंग कंपनी के साथ काम कर रही है. उन्होंने एक हालिया पॉडकास्ट में खुद को नौकरी से निकाले जाने को लेकर खुलकर बात की.
एलिसा ने कहा कि जब वह HR के तौर पर काम कर रही थीं, तो एक शख्स ने उनकी चुगली की. एलिसा ने कहा कि इस शख्स से वह कभी भी नहीं मिलीं. लेकिन, यह शख्स उनके फोटोज कंपनी के दूसरे लोगों को दिखाता था. जिसके बाद उन्हें निकाल दिया गया. एलिसा ने कहा यह सब उनके साथ करीब साढ़े चार पहले हुआ.
जब नामी फुटबॉल खिलाड़ी की पोल खोली... एलिसा ने कहा कि जब वह एक वेबसाइट से जुड़कर काम करती थीं तो उन्हें कई फुटबॉल खिलाड़ी डायरेक्ट मैसेज भेजते थे. हाल में उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया था. एलिसा ने कहा कि एवर्टन क्लब के फुटबॉल खिलाड़ी ने तो स्नैपचैट पर मैसेज भेजकर न्यूड फोटोज मांगे थे. पर, उन्होंने यह करने से मना कर दिया था. एलिसा ने कहा कि इस फुटबॉल खिलाड़ी ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.