Honor Magic V Flip हुआ लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलती है 66W की चार्जिंग, जानिए कीमत
AajTak
Honor Magic V Flip Price: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने अपना पहला Flip फोन लॉन्च किया है. ये अब तक की सबसे बड़ी एक्सटर्नल डिस्प्ले वाला Flip फोन है. इसमें 50MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन Android 14 पर काम करता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Honor ने अपना पहला फ्लिप फोन Honor Magic V Flip लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही Honor उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिनके पोर्टफोलियो में फ्लिप फोन हैं. इसमें 6.8-inch का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है.
इसके साथ ही कंपनी ने 4-inch का OLED एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया है. ये किसी भी Flip Phone में मिलने वाला सबसे बड़ा एक्सटर्नल डिस्प्ले है. कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है. ब्रांड इसे ग्लोबल और भारतीय मार्केट में कब तक लॉन्च करेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
Honor Magic V Flip में 6.8-inch का FHD+ OLED LTPO डिस्प्ले मिल रहा है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. वहीं 4-inch का OLED एक्सटर्नल डिस्प्ले मिल रहा है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. दोनों ही स्क्रीन Dolby Vision सपोर्ट के साथ आते हैं.
यह भी पढ़ें: Honor 200 5G सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, मिलेंगे 50MP के तीन कैमरे, जानिए डिटेल्स
स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो काफी पुराना है. ये हैंडसेट Android 14 के साथ आता है. इसमें 50MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W की सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.