
Honda लेकर आएगी पूरी 30 इलेक्ट्रिक गाड़ियां, समय भी बता दिया
AajTak
जापान की Honda Motor अब एक के बाद एक कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेकर आने वाली है. कंपनी ने इसे लेकर अपना फ्यूचर प्लान शेयर किया है.
दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज बढ़ रहा है. ऐसे में Honda Motor ने भी इसके लिए कमर कस ली है. कंपनी एक के बाद एक कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है और इस तरह उसके पोर्टफोलियो में एक या दो नहीं बहुत जल्द 30 गाड़ियां होंगी.
इन्वेस्ट करेगी 40 बिलियन डॉलर होंडा का कहना है कि आने वाले दशक में इलेक्ट्रिक व्हीकल को डेवेलप करने में वह 40 बिलियन डॉलर (करीब 3,044 करोड़ रुपये) इन्वेस्ट करेगी. कंपनी 2030 तक अपने पोर्टफोलियो में करीब 30 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी. कंपनी 20 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों का हर साल प्रोडक्शन करेगी.
बनाएगी इलेक्ट्रिक गाड़ी की बैटरियां होंडा ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए सभी तरह की सॉलिड स्टेट बैटरीज का निर्माण करेगी. इनका प्रोडक्शन कंपनी 2024 तक शुरू कर देगी. पिछले साल जून में कंपनी ने अपनी सभी पेट्रोल-डीजल गाड़ियों को 2040 तक बंद करने की भी घोषणा भी की थी.
इंडिया में आने वाली है हाइब्रिड कार Honda इसी महीने इंडियन मार्केट में अपनी हाइब्रिड कार भी लॉन्च करने जा रही है. ये कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल की दिशा में आगे बढ़ने का संकेत है. यह कार कंपनी की इंडियन मार्केट में पॉपुलर सेडान Honda City का अपडेट वर्जन होगा, जिसका नाम Honda City e:HEV है. इसमें Honda Sensing Tech है. ये गाड़ी दो वैरिएंट में आ सकता है. इसमें 1.5 लीटर का एन एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन होगा. साथ में दो इलेक्ट्रिक मोटर भी होंगी. कम-स्पीड पर ये गाड़ी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर पर भी चल सकती है. ये गाड़ी इंडियन मार्केट में 14 अप्रैल को लॉन्च होनी है.
ये भी पढ़ें:

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!

ब्लूबेरी में एंटीऑक्सिडेंट्स की प्रचुर मात्रा होती है जो नैचुरल कंपाउंड्स होते हैं. एंटीऑक्सिडेंट्स कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं. मुक्त कणों को इंग्लिश में फ्री रैडिकल्स कहा जाता है जो एजिंग को तेज करते हैं और हार्ट डिसीस, कैंसर जैसी बीमारियों का रिस्क भी बढ़ाते हैं.