![Home Remedy: धूप से बदरंग हो गई है आपकी त्वचा, इस घरेलू उपाय से चमकेगी आपकी स्किन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/06/30/1201935-skin-taining-tips-zee-hindustan.jpg)
Home Remedy: धूप से बदरंग हो गई है आपकी त्वचा, इस घरेलू उपाय से चमकेगी आपकी स्किन
Zee News
Home Remedy: गर्मियां हमारे शरीर को कई तरह से प्रभावित करती हैं, लेकिन तेज धूप सबसे पहले हमारी स्किन की बाहरी परत को जला देती है. ऐसे में हाथ और पैरों में टैनिंग देखते हैं, जिससे हमारी स्किन की रंगत बिगड़ी हुई नजर आती है. जानिए टैनिंग दूर करने का घरेलू उपाय:
नई दिल्लीः Home Remedy: गर्मियां हमारे शरीर को कई तरह से प्रभावित करती हैं, लेकिन तेज धूप सबसे पहले हमारी स्किन की बाहरी परत को जला देती है. ऐसे में हाथ और पैरों में टैनिंग देखते हैं, जिससे हमारी स्किन की रंगत बिगड़ी हुई नजर आती है. हमारे अंग बदरंग और बदसूरत दिखने लगते हैं.
ऐसे में अगर हम सिर्फ पैरों की टैनिंग की बात करें तो कुछ आसान उपाय हैं, जो इसे दूर कर सकते हैं. खास बात ये है कि ये उपाय आप अपने घर में रेगुलर कर सकते हैं.
More Related News