![Home Remedies: पीरियड्स टालने के लिए दवाई नहीं, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/19/827392-period-delay.jpg)
Home Remedies: पीरियड्स टालने के लिए दवाई नहीं, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
Zee News
कभी-कभी लम्बी यात्रा में जाना होता है या किसी फंक्शन में जाना होता है तो, ऐसे में अगर पीरियड आ जाएं तो! सोचकर ही दिमाग खराब हो जाता है, ऐसे में हम यहां पर कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं....
Home Remedies: मासिक धर्म या पीरियड्स एक नैचरल ऐक्टिविटी है, जो हर महीने आती है और उसे टाला भी नहीं जा सकता. पीडियड्स के दौरान मूड स्विंग्स होना, इरीटेशन, क्रैम्स पड़ना यानी कराहना आम बात होती है. कई बार ये ऐसे समय पर आते है या तो कहीं बाहर जाना होता है या फिर आपके घर या रिश्तेदारों में कोई फंक्शन, पूजा या फिर किसी धार्मिक अनुष्ठान का मौका होता है. तब दिमाग में यही ख्याल आता है कि काश, ये पीरियड्स आगे बढ़ाए जा सकते. हालांकि इसके लिए मार्किट में कई दवाईयां भी हैं, लेकिन इनका ज्यादा सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है.More Related News