
Holi 2022: होली किस तारीख को है? होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रहेगा बस इतने मिनट, ना करें मिस
AajTak
Holi 2022 date: इस बार होलिका दहन का त्योहार 17 मार्च और होली 18 मार्च को मनाई जाएगी. चूंकि होली शुक्रवार को पड़ रही है, ऐसे में अगर आप अपने होमटाउन से बाहर रह रहे हैं तो घर जाकर आराम से रंगों का त्योहार मना सकते हैं. फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को होलिका दहन का त्योहार मनाया जाता है. वहीं इसके अगले दिन यानी चैत्र मास की प्रतिपदा को रंग वाली होली मनाई जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं होलिका स्थापना,शुभ मुहूर्त और होलिका दहन की पूजन सामग्री के बारे में-
Holi Kab Hai 2022: होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है जबकि, चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि को रंग वाली होली खेली जाती है. इस बार होली 18 मार्च को मनाई जाएगी. होली से पहले होलाष्टक शुरू हो जाते हैं. इस साल 10 मार्च 2022 से होलाष्टक लग रहे हैं. होलाष्टक के दौरान शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है. आइए जानते हैं होली की तिथि और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त.
कब है होली (Holi 2022 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है. ऐसे में इस साल होलिका दहन 17 मार्च को किया जाएगा. इसके अगले दिन 18 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त (Holika Dahan 2022 Shubh Muhurat)
होलिका दहन बृहस्पतिवार, मार्च 17, 2022 को होलिका दहन मुहूर्त - रात में 09 बजकर 6 मिनट से लेकर 10 बजकर 16 मिनट तक (अवधि - 01 घण्टा 10 मिनट्स) रंगवाली होली शुक्रवार, मार्च 18, 2022 को
होली पर बन रहे हैं शुभ योग (Holi 2022 Shubh Yog)

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!

ब्लूबेरी में एंटीऑक्सिडेंट्स की प्रचुर मात्रा होती है जो नैचुरल कंपाउंड्स होते हैं. एंटीऑक्सिडेंट्स कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं. मुक्त कणों को इंग्लिश में फ्री रैडिकल्स कहा जाता है जो एजिंग को तेज करते हैं और हार्ट डिसीस, कैंसर जैसी बीमारियों का रिस्क भी बढ़ाते हैं.