
Holding Pee Side Effects: यूरिन को रोककर रखने से क्या होता है? जान लेंगे तो कभी नहीं करेंगे ये गलती
AajTak
Urine Problems: यूरिन को रोककर रखना काफी सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. इसके बावजूद भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो यूरिन को रोककर रखते हैं. तो आइए जानते हैं यूरिन को रोककर रखने से आपको किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
ऐसा हर किसी के साथ होता है जब किसी ना किसी कारणवश आपको अपनी यूरिन को रोकना पड़ता है. कई बार लोग काम में काफी ज्यादा बिजी होने के कारण यूरिन को रोककर रखते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कई बार सिर्फ आलस के मारे यूरिन को रोककर रखते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ करते हैं तो आपको बता दें कि यह आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि यूरिन को रोककर रखना आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदाक साबित हो सकता है.
Kegel8 के फाउंडर और हेल्थ गुरु स्टेफ़नी टेलर का कहना है कि ब्लैडर फुल होने पर उसे बार-बार इग्नोर करने से आपको कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. उन्होंने कहा यूरिन को बहुत देर तक होल्ड करने से आपका पेल्विक फ्लोर डैमेज हो सकता है.
स्टेफ़नी ने कहा कि बहुत देर तक यूरिन को होल्ड करके रखने से ब्लैडर में मौजूद मसल्स जरूरत पड़ने पर सिकुड़ने की क्षमता को खो बैठते हैं. जिसके कारण आपका ब्लैडर पूरी तरह से खाली नहीं हो पाता. यूरिन को रोककर रखने से कई बार आप चाहकर भी यूरिन पास नहीं कर पाते. इतना ही नहीं, यूरिन को काफी देर तक रोककर रखने से कई बार ड्राइनेस की समस्या का सामना करने के साथ अपने आप ही यूरिन निकलने की समस्या का भी सामना करना पड़ता है.
एक एवरेज एडल्ट का ब्लैडर 2 कप यूरिन को रोककर रख सकता है. जब यह लगभग एक चौथाई भर जाता है तो यह आपके मस्तिष्क को एक संदेश भेजता है. जब आप यूरिन को काफी देर तक रोककर रखते हैं तो इससे खतरनाक बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं जिससे आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) का सामना करना पड़ता है. यूटीआई काफी ज्यादा दर्दनाक होता है और इसमें यूरिन पास करते समय काफी ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ता है. अगर यूटीआई का समय पर इलाज नहीं होता और बैक्टीरिया फैलने लगता है तो यह सेप्सिस में बदल सकता है.
स्टेफ़नी ने बताया कि ऐसे कई संकेत हैं जिनसे आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपका पेल्विक फ्लोर सही से काम नहीं कर पा रहा है. इसमें शामिल है, खांसते और छींकते समय यूरिन का लीक होना और बार-बार यूरिन पास करने की जरूरत महसूस होना.
आपको पेल्विक एरिया और सेक्स के दौरान दर्द का अनुभव भी हो सकता है. कब्ज और मल त्याग करते समय लगातार होने वाला दर्द भी इस ओर इशारा करता है कि आपका पेल्विक फ्लोर काफी कमजोर है.

साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.

Holika Dahan 2025 shubh muhurat: इस बार होलिका दहन 13 मार्च की रात को करीब 11.26 बजे से किया जा सकेगा. पूर्णिमा तिथि 13 मार्च यानी आज सुबह 10.36 से लेकर 14 मार्च को दोपहर 12.23 तक रहेगी. पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल आरम्भ हो जाएगा. जो रात 11.26 तक रहेगा. इसलिए भद्रा काल से बचते हुए 13 मार्च की रात को 11.27 के बाद होलिका दहन किया जाएगा.