
Hina Khan ने जूतों के लिए की लड़ाई, तो दूल्हे ने शगुन में दे डाली लाखों की रकम
Zee News
Hina Khan Viral Video: हीना खान हाल ही में अपनी मैनेजर की शादी अटेंड करने गई थीं, ऐसे में जूते चुराई की रस्म में हीना खान ने मुंह मांगी कीमत मांगी है. दुल्हे ने सरेआम कीमत डन कर दी.
नई दिल्ली: शादी ब्याह के सीजन में नोक-झोंक तो चलती ही रहती है. हील ही में ऐसी खट्टी-मीठी नोक झोंक Hina Khan ने भी शादी पर दूल्हे के साथ की. जूते चुराई और छुपाई की इस रस्म में किसका पलड़ा रहा भारी आइए बताते हैं सारा मामला.
हीना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां वो दुलहन की तरफ से हैं और दुल्हे के साथ पैसों की जमकर लड़ाई कर रही हैं. वो कहती दिख रही हैं कि वादा कर रहा है कि 75000 हजार का है. तो ऐसे में सारी लड़कियों वाली टोली 1 लाख 11 हजार की फरमाइश रखती है.
More Related News