Herbal Body Wash: साबुन नहीं, इस चीज से नहाएं, त्वचा हमेशा रहेगी सुंदर और जवान
Zee News
बाजार में मिलने वाली साबुन से नहाना त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसकी जगह हर्बल बॉडी वॉश का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद है.
स्किन को ब्यूटीफुल बनाए रखने के लिए उसका हेल्दी होना बहुत जरूरी है. जिसके लिए नियमित रूप से नहाना चाहिए. लेकिन बाजार में मौजूद साबुन में कैमिकल औ हानिकारक तत्व होते हैं. जो स्किन को ड्राई (dry skin) बना देते हैं. मगर आप साबुन की जगह हर्बल बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें. इस हर्बल बॉडी वॉश को आप घर पर ही आसान तरीके से बना सकते हैं. हर्बल बॉडी वॉश आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करता है और उसे ड्राई (skin care tips) होने से बचाता है. आइए जानते हैं कि नहाने के लिए घर पर हर्बल बॉडी वॉश (make herbal body wash at home) कैसे बनाएं?