Hastrekha: लाखों में एक की हथेली पर होते हैं ये 5 लकी निशान, आप भी करिए चेक
AajTak
Hastrekha: पामिस्ट्री के एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हमारे हाथ की रेखाओं से हथेली पर मछली, झंडा, स्वस्तिक, कमल और मंदिर जैसे कुछ शुभ निशान बनते हैं. इस तरह के लकी साइन का एक खास मतलब भी होता है.
Lucky sign on palm: हस्तरेखा शास्त्र में इंसान के हाथ की रेखाओं को पढ़कर उनका भविष्य बताया जाता है. क्या आप जानते हैं कि इन रेखाओं से हथेली पर कुछ लकी साइन भी बनते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के विशेषज्ञ कहते हैं कि हमारी हाथ की रेखाओं से हथेली पर मछली, झंडा, स्वास्तिक, कमल और मंदिर जैसे कुछ निशान बनते हैं जिन्हें बहुत शुभ माना जाता है. इस तरह के लकी साइन का एक खास मतलब भी होता है. आइए आज आपको इन्हीं के बारे में बताते हैं.
मछली का निशान- कुछ लोगों की हथेली पर केतु या चंद्र के पर्वत पर ओवल शेप में मछली का निशान बनता है. यह निशान ब्रेसलेट लाइन (कलाइयों पर बनी रेखा) के ठीक नीचे हथेली पर होता है. ऐसा कहते हैं कि जिन लोगों की हथेली पर ये निशान होता है, वो संपन्न और धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं. ऐसे लोग बहुत शांत रहते हैं और दान-धर्म के कार्यों में रूचि रखते हैं. ऐसे लोगों को पानी से बहुत डर लगता है और इनमें साइनस की समस्या भी देखी जाती है.
झंडे का निशान- अगर मस्तिष्क रेखा या जीवन रेखा से निकलकर एक सीधी लाइन गुरु पर्वत की तरफ जाए और उसके दूसरे सिरे पर एक चौरस निशान हो तो हथेली पर इसे 'फ्लैग साइन' कहा जाता है. यह निशान अंगूठे के बगल वाली तर्जनी अंगुली के नीचे होता है. पामिस्ट्री के जानकार कहते हैं कि जिन लोगों की हथेली पर ये निशान होता है, वो वृद्धावस्था में खुशहाल जीवन जीते हैं. ऐसे लोग धार्मिक होने के साथ-साथ एक अच्छे लेखक भी माने जाते हैं.
स्वास्तिक का निशान- हिंदू धर्म में स्वास्तिक को एक लकी साइन के रूप में देखा जाता है. हथेली पर ये निशान दो जगह बनता है. गुरु पर्वत पर (तर्जनी अंगुली के नीचे) और बुध पर्वत पर (अंगूठे के नीचे). अगर स्वास्तिक तर्जनी अंगुली के नीचे गुरु पर्वत पर हो तो इंसान की दिलचस्पी धर्म-कर्म में बढ़ती है. अगर स्वास्तिक अंगूठे के नीचे बुध पर्वत पर हो तो ऐसे लोगों को संपत्ति का लाभ होता है. ये लोग दान करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं.
कमल का निशान- यदि हथेली पर हृदय लाइन के दूसरे सिरे पर तर्जनी और मध्यमा अंगुली के नीचे एक त्रिभुज दिखाई दे तो हस्तशास्त्र की दुनिया में इसे कमल यानी लोटस का साइन कहा जाता है. जिन लोगों की हथेली पर ये निशान होता है, वे धार्मिक और बहुत पढ़ने-लिखने वाले होते हैं.
मंदिर का निशान- तर्जनी अंगुली के नीचे गुरु पर्वत पर एक चौरस डिब्बे के ऊपर मौजूद त्रिभुजाकार के निशान को मंदिर यानी टेंपल साइन कहते हैं. ये लकी साइन बहुत कम लोगों की हथेली पर पाया जाता है. ऐसा कहते हैं कि जिन लोगों की हथेली पर ये निशान होता है, वो काफी रॉयल लाइफ जीते हैं. इन्हें समाज में बहुत मान-सम्मान मिलता है.
हाल ही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान ने देश में वर्किंग कल्चर पर बहस खड़ी कर दी. उन्होंने कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे, यानी रविवार समेत काम करने की सलाह दी, जो कई लोगों को बेतुकी और अव्यावहारिक लगी. यह बयान ऐसे वक्त आया है जब भारत में पहले से ही लोग अत्यधिक काम के बोझ से जूझ रहे हैं.
वनप्लस 13 का भारत में लॉन्च हो चुका है और इसे हफ्ते भर इस्तेमाल किया गया है. यह जानना दिलचस्प होगा कि नया फ्लैगशिप फोन वास्तविक दुनिया में कैसा प्रदर्शन कर रहा है. वनप्लस 12 से तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड है, विशेष रूप से डिजाइन भाषा में परिवर्तन हुआ है. हालांकि, कैमरा लगभग वैसा ही है जैसे वनप्लस 12 में था.
यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इससे पहले आजतक ने प्रयागराज में धर्म संसद का आयोजन किया. धर्म संसद के सनातन, संस्कृति, सभ्यता सत्र में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत नवल किशोर दास, हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास और महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा मां हेमांगी सखी ने भाग लिया.
OnePlus 13 Sale: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो OnePlus 13 पर विचार कर सकते हैं. ये हैंडसेट फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें आपको दमदार कैमरा और दूसरे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
AI किसी के लिए वरदान की तरह है तो किसी के लिए मुसीबत. ऐसे ही एक शख्स ने Reditt पर अपना एक्स्पीरिएंस शेयर किया है. उसने बताया है कि AI के जरिए उसने 1000 जॉब्स के लिए अप्लाई किया. दिलचस्प ये है कि AI ने खुद ही अलग अलग जगहों पर उसके लिए अप्लाई किया. शख्स ने ऐसा कोड तैयार किया जिससे उसके पास 50 कंपनियों की तरफ से इंटरव्यू के लिए मेल आया. लेकिन ऐसा कैसे मुमकिन है? आइए जानते हैं इस वीडियो में.