Haryana Schools Closed: हरियाणा के सभी स्कूल शनिवार को रहेंगे बंद, यहां देखें जरूरी नोटिस
AajTak
Haryana Schools Closed: हरियाणा सरकार ने 04 नवंबर को एक जरूरी नोटिस जारी 22 जिलों के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने अधीनस्थ सभी संबंधित विद्यालयों के मुखियाओं को आदेशों का पालन सुनिश्चित करें.
Haryana Schools Closed News: हरियाणा सरकार ने शनिवार, 05 नवंबर को राज्य के सभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हरियाणा की ओर से जारी एक नोटिस के माध्यम से यह सूचना दी गई.हरियाणा सामान्य पात्रता परीक्षा (Haryana CET 2022) के कारण यह फैसला लिया गया है. 05 और 06 नवंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लगभग 11 लाख उम्मीदवारों के उपस्थित होने की उम्मीद है.
दरअसल, हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 कल, 5 और 6 नवंबर, 2022 को आयोजित किया जाएगा. 11 लाख 36 हजार 894 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था. लेकिन कुछ के फॉर्म डबल पाए गए हैं और कुछ के अधूरे फॉर्म मिले हैं. इस पूरी प्रक्रिया के बाद अब परीक्षा देने वालों की संख्या 10 लाख 78 हजार 864 अभ्यर्थी रह गए हैं और अनुमान है कि ये सभी उम्मीदवार परीक्षा देने आएंगे. इसलिए हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के सभी सरकारी और साथ ही निजी स्कूल कल बंद रहेंगे.
हरियाणा सीईटी परीक्षा राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, इसलिए राज्य सरकार ने सभी 22 जिलों के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. जारी नोटिस में अधिकारियों से अपने अधीनस्थ सभी संबंधित विद्यालयों के मुखियाओं को आदेशों का पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है.
सीईटी की परीक्षा के चलते 5 नवंबर 2022 (शनिवार) को राज्य के सभी 22 जिलों के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इस संबंध में हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किए हैं।#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/4SFSpLMTyp
बता दें कि हरियाणा सरकार ने सीईटी के चलते उम्मीदवारों को फ्री टैवल का ऐलान किया है. राज्य परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने सीईटी परीक्षा के लिए किए गए परिवहन इंतजामों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 5 और 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रत्येक भर्ती परीक्षा के आयोजन के अगले 7 दिनों के अंदर ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
शादियों का सीजन अपने चरम पर है, और सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े अनगिनत वीडियो छाए हुए हैं. कहीं शादी के संगीत की रंगीनियां लोगों का दिल छू रही हैं, तो कहीं दूल्हे के मजेदार नखरे और अंदाज वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हल्की-फुल्की नोकझोंक नजर आ रही है, तो कहीं मेहमानों की मस्ती और डांस लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
Lava Blaze Duo Lauch Date: लावा जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में हमें डुअल डिस्प्ले, 64MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट Amazon पर लिस्ट हो चुका है. कंपनी इसे अगले हफ्ते लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.