
Hardik Pandya: कप्तानी के डेब्यू में ही हार्दिक पंड्या का कमाल, जो धोनी-कोहली नहीं कर पाए वो कर दिया
AajTak
हार्दिक पंड्या ने पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाली है. आयरलैंड के खिलाफ सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है. हार्दिक ने पहले ही मैच में एक रिकॉर्ड बनाया है.
आयरलैंड के खिलाफ रविवार (26 जून) को खेला गया पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से बाधित रहा. टीम इंडिया के लिए यह मैच खास था, क्योंकि हार्दिक पंड्या पहली बार भारतीय टीम की कमान संभाल रहे थे. हार्दिक ने इस मौके पर कमाल ही कर दिया. पहले उन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू में टॉस जीता और उसके बाद बॉलिंग में एक गजब का रिकॉर्ड बनाया. हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ही ओवर में पॉल स्टर्लिंग का विकेट लिया. वह टी-20 क्रिकेट में कोई भी विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हार्दिक पंड्या नौवें खिलाड़ी हैं. उनसे पहले जितने भी कप्तानों ने टीम की कमान संभाली है, वह बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं. हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 2 ओवर डाले, जिसमें 26 रन देकर एक विकेट लिया. टी-20 क्रिकेट में भारत के कप्तानों की लिस्ट 1. वीरेंद्र सहवाग 2. एमएस धोनी3. सुरेश रैना4. अजिंक्य रहाणे5. विराट कोहली6. रोहित शर्मा7. शिखर धवन8. ऋषभ पंत9. हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स की कमान संभालने वाले हार्दिक पंड्या ने अपने कप्तानी डेब्यू में ही कमाल किया. हार्दिक की अगुवाई में गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया. इसी का इनाम उन्हें मिला और सीनियर्स प्लेयर्स की गैर-मौजूदगी में आयरलैंड सीरीज़ के लिए कमान उन्हें सौंप दी गई.
टीम इंडिया को इस मैच में जीत मिली. कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारत ने आयरलैंड द्वारा दिए लक्ष्य को सिर्फ 9.4 ओवर में हासिल कर लिया. आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 108 का स्कोर बनाया था, टीम इंडिया ने सिर्फ 3 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया.पहले टी-20 में भारत की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.