
Har Funn Maula Released: Aamir Khan ने Elli Avram के साथ किया रोमांस, देखते-देखते हो गए इतने व्यूज
Zee News
Har Funn Maula Released: आमिर खान (Aamir Khan) और एक्ट्रेस एली अवराम (Elli Avram) का नया गाना रिलीज हो गया है. दोनों का गाना खूब धूम मचा रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और एक्ट्रेस एली अवराम (Elli Avram) का गाना अब रिलीज हो गया है. फैंस को गाने का बेसब्री से इंतजार था और अब ये गाना रिलीज होते ही छा गया है. मोस्ट अवेटेड सॉन्ग 'हरफन मौला' आते ही धमाल मचा रहा है. गाने में एली अवराम और आमिर खान की जोड़ी कमाल लग रही है. दोनों की केमिस्ट्री भी जबरदस्त लग रही है. कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ ये गाना अब तक 4 लाख बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही फैंस आमिर खान (Aamir Khan) की एक्टिंग और डंस को लेकर जमकर तारीफें भी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले आमिर खान और एली अवराम के इस गाने के कुछ सीन्स सामने आए थे, जिसकी वजह से काफी बज क्रिएट हो गया था. ये गाना फिल्म ‘कोई जाने न’ (Har Funn Maula) का है.More Related News