Har Fun Maula: आमिर खान-एली अवराम का 'हर फन मौला' गाना हुआ रिलीज, हो रहा वायरल
AajTak
आमिर खान एक ऐसी शख्सियत हैं जो अपने दोस्तों के लिए हर कदम चलने के लिए तैयार रहते हैं. ठीक ऐसा उन्होंने अपने दोस्त अमीन हाजी की फिल्म 'कोई जाने ना' के लिए किया, जिसमें अमायरा दस्तूर और कुणाल कपूर अहम किरदार निभा रहे हैं.
भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार, जो दो दशक (लगान -2001 के बाद से) अमीन के करीबी रहे हैं. यही वजह है कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए. आमिर इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में खूबसूरत अभिनेत्री एली अवराम के साथ एक स्पेशल डांस नंबर 'हर फन मौला' पर परफॉर्म कर रहे हैं. लगभग 5 दिनों तक गाने के लिए शूट करने वाली एली ने कहा कि उन्होंने और आमिर ने जिस कैबरे नंबर के लिए शूट किया है, वह ब्रॉडवे और जैज़ का एक फ्यूज़न है, जिसे बोस्को-सीज़र ने कोरियोग्राफ किया है. तनिष्क बागची द्वारा बनाया गया 'हर फन मौला' अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखा गया है, जिसे विशाल ददलानी और जारा खान ने अपनी आवाज़ दी है और अब यह गाना रिलीज़ हो गया है. अमीन ने आमिर के प्रति जाहिर की दोस्ती आमिर को अपनी फिल्म में शामिल करने के लिए अमीन ने कहा, "आमिर मेरे दोस्त, फिलॉसफर और मार्गदर्शक रहे हैं और मेरे पर्सनल व प्रोफेशनल दोनों जीवन में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं. उन्होंने हमेशा मुझे अपने सपनों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया है और मैं आभारी हूं कि वह 'कोई जाने ना' का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए हैं. जब हमने पहली बार यह गाना सुना तो हम दोनों को यह तुरंत पसंद आ गया और ऐसे हर फन मौला अस्तित्व में आया. एली ने गाने में अपने डांस मूव्स के साथ चार चांद लगा दिए हैं और आमिर ने हमें अपना करिश्मा दिखा दिया! उनकी केमिस्ट्री इलेक्ट्रिक है."More Related News
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.